Breaking News

वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने चार पहिया वाहनों को चोरी कर उनके पुर्जों को बेचने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की चार कार, तीन कारों के इंजन और अन्य पुर्जे ,42 हजार रुपये भी बरामद किए। पुलिसिया धरपकड़ के दौरान तीन अन्य अभियुक्तों के नाम  पुलिस को पता चले है जिनकी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक थाना पचोखरा और कोतवाली दक्षिण, पुलिस की बिशेष टीम को जानकारी मिली कि फिरोजाबाद में वाहन चोरों का एक गिरोह सक्रिय है जो बड़ी गाड़ियों की चोरी कर उनके पुर्जो को बेचता है।

इस जानकारी के बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को सुहाग नगर पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के नाम इमरान पुत्र अफसर अली निवासी टावर वाली गली थाना रामगढ, नदीम अख्तर पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मोहल्ला हजीपुरा गली नंबर 12 थाना रसूलपुर है। पुलिस ने इनके कब्जे से 42 हजार रुपये बरामद किए साथ ही इनकी निशानदेही पर नैनी ग्लास चौराहे पर स्थित एक गोदाम से चार गाड़ियां, तीन कटी हुयी गाड़ियों के इंजन बरामद किए है.पूछताछ के दौरान इमरान औऱ नदीम ने बताया कि हम और हमारे साथी मुजाहिद, कामरान और जुवेर आसपास के जनपदों के साथ साथ दिल्ली से भी गाड़ियों को चुराकर लाते है और उन्हें काटकर बेचते है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इसका बड़ा नेटवर्क है। इस गिरोह के जो सदस्य फरार हो गए है उनकी तलाश की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा के अन्याय का जवाब है कांग्रेस का न्याय पत्र- प्रियंका गांधी

रायबरेली ने हमेशा देश और संविधान के लिए संघर्ष किया है- प्रियंका गांधी रायबरेली। कांग्रेस ...