लखनऊ। बंगाल में हो रही हिंसा पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आम जनमानस और प्रबुद्धजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिख बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए अधिकारों का प्रयोग कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया है। उक्त ज्ञापन को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को सौंप कर महामहिम राष्ट्रपति से कार्यवाही की मांग की है।
राज्यपाल से मिले प्रतिनिधिमंडल में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चैत्री, सीमैप के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. हरमेश चौहान, केंद्रीय सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह, लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज के प्रिंसिपल डेनजील जे. गोडिन, रिटायर्ड कर्नल लक्ष्मी कांत तिवारी, आईआईए के पूर्व चैयरमैन प्रशांत भाटिया मौजूद रहे।