Breaking News

पकड़ी गई विश्व की दूसरी सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम की तस्करी

लखनऊ। राजधानी की गाजीपुर पुलिस ने विश्व की दूसरी सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम (पैलेडियम) के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 340 ग्राम कैलीफोर्नियम धातु जब्त की है। धातु के प्योरिटी परीक्षण के लिए उसे आईआईटी कानपुर भेजा जाएगा। वास्तविक कैलीफोर्नियम धातु की कीमत 17-18 करोड़ रुपये प्रति ग्राम के बीच है। इसके अनुसार अगर ये प्योर कैलीफोर्नियम हुआ तो 60-61 अरब रुपये को बरामदगी हुई है। इसको खरीदने और विक्रय करने का अधिकार सिर्फ भाभा एटॉमिक एनर्जी संस्थान को है। अगर धातु प्योर निकली तो ये लखनऊ पुलिस के लिए बहुत बड़ी
उपलब्धि होगी।

कैलीफोर्नियम एक बेहद दुर्लभ रेडियोएक्टिव पदार्थ है जिसे न्यूट्रॉन एंटीमैटर के नाम से भी जाना जाता है। एंटीमैटर की खोज से पहले यह ही दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ था। इसकी खोज साल 1950 में लॉरेन्स बर्कले नेशनल लैबोरेट्री में की गई थी। इसके 1 ग्राम की कीमत 1800 करोड़ रुपए तक है। पेट्रोलियम की खुदाई के समय, कैंसर के इलाज समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में कैलीफोर्नियम धातु का प्रयोग होता है। वहीं एंटीमैटर दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ है। वैज्ञानिक जानकारियों के अनुसार तमाम इसके सिर्फ 309 एटम (परमाणु) बनाए जा सकते हैं। जनवरी 2011 में अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ने बताया कि ये थंडरस्टॉर्म क्लाउड के ऊपरी लेयर में भी पाया जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

पैरासिटामॉल और विटामिन की इन 40 कंपनियों की दवाएं न लें, जांच में नमूने हुए फेल

आगरा:  केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की जांच में 40 कंपनियों की 48 दवाओं के ...