Breaking News

केंद्र सरकार की बड़ी पहल, भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अगस्त से हर रोज देंगे 1 करोड़ डोज

केंद्र सरकार अगस्त से हर दिन 1 करोड़ वैक्सीन की डोज देने की तैयारी कर रही हैं. इसको लेकर इस महीने सौ करोड़ वैक्सीन की डोज के आर्डर भी दिए गए हैं. देश में वैक्सीन की सप्लाई को तेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

खास बात ये है की कोरोना की ये वैक्सीन डोज तीन कंपनी भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोलॉजिकल ई देंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड की 25 करोड़ डोज और भारत बायोटेक को कोवैक्सिन की 19 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है.

कोरोना टीकों की ये 44 करोड़ (25+19 करोड़) डोज अब से शुरू होकर दिसंबर तक उपलब्ध होंगी. दोनों कोविड टीकों की खरीद के लिए एडवांस का 30% सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को जारी किया गया है.

इस समय हर दिन वैक्सीन की 30 लाख डोज दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार का अगला टारगेट एक करोड़ डोज प्रतिदिन देने का है. इसके लिए वैक्सीनेशन को लेकर नई नीति भी बनाई गई है. मंगलवार को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त से वैक्सीनेशन सप्लाई को और तेज कर दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...