Breaking News

मुंबई सहित इन राज्यों में आज मानसून ने दी दस्तक, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत !

दिल्ली में बुधवार को इस साल का सर्वाधिक 31.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज र्टिमनल (सीएसएमटी) से पड़ोसी ठाणे और नवी मुंबई में वाशी तक जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को, रेलवे की कुछ पटरियों के जल भराव की वजह से पानी में डूब जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बेस्ट की कुछ बसों का मार्ग भी परिर्वितत कर दिया गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई कार्यालय के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने कहा, ‘मुंबई में आज मानसून ने दस्तक दे दी है।’ बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि अरब सागर में दोपहर के आसपास चार मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि सप्ताह के अंत में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. साथ ही राजस्थान की ओर से धूल भरी हवाएं आने की वजह से वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है.

 

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...