Breaking News

कृषि राज्य मंत्री ने यमुना में डूबी युवतियों के परिजनों को दिए सहायता राशि प्रमाण पत्र

औरैया। जिले के अयाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को यमुना नदी में नहाते समय डूबकर मरने वाली चार में दो युवतियों के पीड़ित परिजनों को प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आर्थिक सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रूपये के प्रमाण पत्र सौंपे।

कृषि राज्य मंत्री राजपूत शुक्रवार को अयाना क्षेत्र के फरिहा गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने मृतक युवतियों कल्पना व तनु के परिजनों से भेंट कर अपनी व मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के बाद कल्पना की मांं रमाकांती व फफूंद निवासी तनु की मां सुधा देवी को सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रुपये के प्रमाण पत्र सौंपे और कहा कि यह धनराशि 24 घण्टे के अंदर उनके खातों में पहुंच जायेगी।

इस मौके पर राज्य मंत्री ने बताया कि दो अन्य मृतका कीर्ति व आकांक्षा इटावा जिले के अहेरीपुर गांव की निवासी हैं, इसलिए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि इटावा जिला प्रशासन की ओर से पहुंचाई जायेगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजीतमल विजेता मौजूद रहीं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

‘न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री’….बिहार सीएम की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तंज

मथुरा:  मथुरा आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार ...