Breaking News

साहित्य दीर्घकालीन साधना के लिए संजय वर्मा “दृष्टी” awarded

साहित्य सागर संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साहित्य दीर्घकालीन साधना के लिए संजय वर्मा “दृष्टी” को awarded किया गया। प्रीतम लाल दुआ हॉल इंदौर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम में कृति काव्य रंग के विमोचन पर डॉ सरोजकुमार वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ मंगलजी मिश्र प्राचार्य, चन्द्रसेन विराट वरिष्ठ साहित्यकार, योगेन्द्रनाथ शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्ष रमेशप्रसाद शर्मा” स्वतंत्र, उपाध्यक्ष रशीद अहमद शेख “रशीद”, दिनेशचंद्र शर्मा सचिव, डॉ शिवकुमार आचार्य संयुक्त सचिव, शोभारानी तिवारी कोषाध्य्क्ष के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

awarded, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रचनाएं प्रकाशित

मनावर के साहित्यकार संजय वर्मा “दृष्टी” को साहित्य दीर्घ कालीन साधना के लिए जिन्होंने अपनी रचनाधर्मिता से साहित्य को गौरवान्वित करने के साथ-साथ समाज को ज्ञान-पुञ्ज से आलोकित करने का अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संजय वर्मा “दृष्टी” की रचनाएं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती है।

About Samar Saleel

Check Also

अस्थिर दुनिया में पहले से कहीं महत्वपूर्ण हैं भारत-ईयू संबंध- जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि ऐसी दुनिया में, ...