Breaking News

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा व निफ़्टी 16 हजार के पार

एचडीएफसी, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त और सकारात्मक व्यापक आर्थिक संकेतकों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 245 अंक चढ़ा गया।

सेंसेक्स ने बीते 16 जुलाई को इस स्तर को टच किया था। हालांकि, अब सेंसेक्स नए स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ़्टी की बात करें तो ये 70 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 15,900 अंक के स्तर को पार कर लिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि निफ़्टी 16 हजार अंक के स्तर को छु लेगा।

शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट, पावरग्रिड, एचडीएफसी, टाइटन, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, टीसीएस के शेयर में तेजी रही। वहीं, एचसीएल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 244.77 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 53,195.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 56.85 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 15,942 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टाइटन, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एमएंडएम और टेक महिंद्रा भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.34 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.86 डॉलर प्रति बैरल पर था।

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...