Breaking News

चारा घोटाला के चौथे मामले में Lalu दोषी क़रार

चारा घोटाले के चौथे मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu) दोषी करार दिए गए जबकि जगन्नाथ मिश्रा(पूर्व मुख्यमंत्री) , विमलकांत दास झा, एमसी सुवर्णों, अधीप चंद और ध्रुव भगत को रांची के सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया गया है।

Lalu समेत अन्य भी दोषी

इस घोटाले में लालू समेत अन्य अभियुक्तों में ओपी दिवाकर, पंकज मोहन, अरुण सिंह, विमलकांत, नंद किशोर, आनंद कुमार सिंह, महेंद्र सिंह वेदी और अजित कुमार वर्मा दोषी क़रार दिए गए हैं।
वहीँ बता दें की इनकी सजा पर अगली बहस 21, 22 और 23 मार्च को होगी।
इसमें कुल 19 लोगों को दोषी तथा १२ लोगों को बरी किया गया है।

ये चारा घोटाले का चौथा मामला था
  • ज्ञात हो की लालू पर कुल 5 मामले थे जिनमे से 3 पर उन्हें सजा सुनाई जा सकी है।
  • सभी पर दुमका कोषागार से अवैध निकासी के गंभीर आरोप थे।
  • वही पहले 3 मामलों में दोषी पाए जाने के बाद से लालू बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘मृत्यु पूर्व संदिग्ध बयान के आधार पर दोषी ठहराना सही नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के मरने से पहले दिया ...