Breaking News

रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म ‘बेल बॉटम’ ने किया इतने करोड़ रूपए का कलेक्शन, दर्शको को आई बेहद पसंद

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘बेल बॉटम’ को 4 दिनों के एक्स्टेंटेड वीकेंड मिला है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कई राज्यों में अभी भी कोरोना वायरस महामारी प्रतिबंधों की वजह से बंद हैं.

अक्षय कुमार की कोरोना काल में शूट होने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ के पहले सप्ताहांत का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये पार कर जाने की उम्मीद लगाए बैठे फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों को इससे सबसे ज्यादा झटका लगा है।

फिल्म ‘बेलबॉटम’ के सुस्त कारोबार का ही असर है कि आने वाले महीनों में रिलीज होने की तैयारी कर रही तमाम मेगा बजट फिल्मों की तारीखों का गुणा भाग नए सिरे से शुरू हो चुका है।

फिल्म का वीकेंड बिजनेस करीब 13 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. कम ऑक्यूपेंसी के बावजूद, रविवार को ज्यादातर लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया और फिल्म के बिजनेस में सुधार की ओर इशारा किया.

फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपए हुई थी. फिल्म की दूसरे दिन भी 2.75 करोड़ रुपए बिजनेस रहा था. फिल्म ने तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

About News Room lko

Check Also

मशहूर संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन के “शंकर” को नमन

@शाश्वत तिवारी आज शंकर सिंह रघुवंशी (Shankar Singh Raghuvanshi) की पुण्यतिथि। है। साल 1987 की ...