Breaking News

Weather Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश, देखें अपने शहर का हाल

दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है.

कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जम गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई है. लोगों को पानी में घुसकर गुजरना पड़ता है.

असम के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. मोरीगांव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए रसोई गैस सिलेंडर नाव के जरिए पहुंचाया जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सफल बनाने में जुटे भारतीय उच्चायोग, विदेशों में आयोजित हो रहे ‘योगा प्री-इवेंट’

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 में अभी 50 दिनों से अधिक समय बचा है, ...