Breaking News

सघन क्षय रोगी खोज अभियान : 219 टीम व 48 सुपरवाइजर ने घर-घर किया सर्वे

  • Published by- @MrAnshulGaurav Written by- ShivPratapSinghSengar
  • Wednesday  09 Febraury, 2022

सुल्तानपुर। दस दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान (एसीएफ) की शुरुआत बुधवार से हुई। अभियान के दौरान, पूरे जिले की 20 प्रतिशत आबादी में क्षय रोग के संभावित मरीजों को खोजा जायेगा ।

219 टीम व 48 सुपरवाइजर ने घर-घर किया सर्वे

अभियान के बारे में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरके कन्नौजिया ने बताया कि 09 मार्च से 22 मार्च तक अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए 219 टीम और 48 सुपरवाइजर को लगाया गया है। प्रत्येक टीम 50 -50 घरों का सर्वे करेगी और टी.बी.के संभावित मरीजों की खोज करेगी। हर टीम में 3-3 स्वास्थ्य कर्मी हैं। सभी ब्लॉक् में एसीएफ अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लगभग 5.40 लाख लोगों में टी.बी. के लक्षण के आधार पर जांच करायी जाएगी l। लक्षण होने पर सर्वे टीम उसी समय व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी। रोग की पुष्टि होने पर दो दिन के भीतर व्यक्ति का उपचार शुरू कराया जायेगा । उपचार के दौरान उचित पोषण के लिए रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे।

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...