Breaking News

ISSF : मुस्कान भनवाला ने जीता गोल्ड

भारतीय निशानेबाज मुस्कान भनवाला ने निशानेबाजी की जूनियर विश्व कप ISSF में भारत को नौवां स्वर्ण दिलाया है। मुस्कान ने आज 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में यह खिताबी जीत दर्ज़ की। इस स्पर्धा में मुस्कान ने चीन की किन शिहांग को हराया ।

ISSF जूनियर विश्व कप में आया स्वर्ण

  • बता दें मुस्कान ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में अपना नाम कमा यह कारनामा कर दिखाया।
  • उन्होंने बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोने पर कब्जा जमाया।
  • 16 साल की मुस्कान ने कुल 35 का स्कोर करते हुए चीन की किन शिहांग को पछाड़ा।
  • थाईलैंड की 16 वर्षीय कानयाकोर्न हिरुनफोहेम ने कांस्य अपने नाम किया।

टीम स्पर्धा में भी भारत का पहला स्थान
  • टीम स्पर्धा में भारत की मनु, मुस्कान और देवांशी राणा ने पहला स्थान हासिल किया।
  • वहीं भारत की अरुणिमा गौर, महिमा तुरही अग्रवाल और तनु रावल को रजत पदक मिला।
  • थाईलैंड की हिरूफोहेम, विरामोन किर्डान और लुक्सिगा श्रीनिटिवोरावोंग को तीसरा स्थान मिला।

पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में अनंत जीत नारुका को 24 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान मिला। जबकि चीन के झुयांग डुओ ने 58 के स्कोर के साथ जूनियर विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया।

भारत दूसरे स्थान पर काबिज़

इस विश्व कप में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत के हिस्से इस विश्वकप में कुल 22 पदक आए हैं जिसमें से नौ स्वर्ण, पांच रजत, आठ कांस्य हैं। वहीं चीन के नाम 25 पदक हैं और वह पदक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...