Breaking News

PM Modi : राज्यसभा न करे निचले सदन की कॉपी

संसद में लगातार हंगामों के बीच कल PM Modi ने कहा की राज्यसभा अपने निचले सदन की तरह व्यवहार न करे। बता दें की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सेव‍ान‍िवृत्‍त सदस्‍यों की व‍िदाई पर भाषण देते हुए ये कहा।

सेवानिवृत्त हो रहे सदस्य आगे भी जुड़े रहें : PM Modi

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सदस्‍यों से आगे भी जुड़े रहने की बात कही।
  • PM Modi ने कहा क‍ि मेरा कार्यालय आप सभी के लिए हमेशा खुला है।
  • आप क‍िसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कभी भी अपने व‍िचार बेझिझक साझा कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कई सेव‍ान‍िवृत्‍त सदस्यों के विशिष्ट कार्यो का उल्लेख किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व अटॉर्नी जनरल के.पराशरन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, दिलीप तिर्की, उप सभापति पी.जे. कुरियन जैसे कई सदस्‍यों का नाम ल‍िया।
सेव‍ान‍िवृत्‍त सदस्य अब और भी मजबूत और प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की मुझे उम्मीद है कि सेव‍ान‍िवृत्‍त सदस्य आगे भी एक्‍ट‍िव रहेंगे। अब समाज सेवा में और भी ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान उन्होंने तीन तलाक़ विधेयक का भी जिक्र करते हुए कहा की इन सभी सेवान‍िवृत्‍त सदस्‍यों ने अपने तरीके से बेहतर योगदान दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये सदस्य तीन तलाक विधेयक लाए जाने के दौरान निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे।

लोकसभा का अनुसरण न करे राज्यसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहा क‍ि लोकसभा में जो घटित हो रहा है राज्‍यसभा को उसका अनुसरण करने की जरूरत नही है।
प्रधानमंत्री का कहना था क‍ि ऊपरी सदन का नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इनमें अध‍िकांश सदस्य किसी न किसी वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं, अतः यह उम्मीद है कि जो लोकसभा में हो रहा वो राज्यसभा में न हो।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...