America ने आतंकी हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को आतंकी संगठन घोषित किया है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान में जमात-उद-दावा के मुखिया है हाफिज सईद को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है।
- इससे पाकिस्तान की राजनीति में आने शामिल होने के सपने पर बैन लग सकेगा।
- हाफिज सईद ने अभी पिछले साल ही अपनी पार्टी बनाकर पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
America, पार्टी के 7 सदस्य आतंकी घोषित
आतंकी हाफिज सईद की पार्टी में शामिल 7 सदस्यों को अमेरिका ने लश्कर की ओर से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण आतंकी घोषित किया है। अप्रैल 2012 में अमेरिका ने आतंकवाद के लिए जिम्मेदार लोगों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें हाफिज सईद का इस लिस्ट में नंबर दो पर था।
- अमेरिका ने उसे पकड़ने के लिए एक करोड़ का इनाम भी घोषित किया था।
- भारत ने सईद के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।
- संयुक्त राष्ट्र भी इसके संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित कर चुका है।