Breaking News

उप जिलाधिकारी व CO की मौजूदगी में मना थाना दिवस

लहरपुर/सीतापुर। कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया। आज उपजिलाधिकारी प्यारेलाल मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को लेकर 16 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें 14 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित व दो पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र आए।

कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र पुलिस से संबंधित है। एक में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है, शेष बचे शिकायती प्रार्थना पत्रों में राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर रवाना करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने को आदेशित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम सुक्खू 17 मार्च को 11 बजे पेश करेंगे बजट, 15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक

शिमला:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब 17 मार्च को 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले ...