Breaking News

उप जिलाधिकारी व CO की मौजूदगी में मना थाना दिवस

लहरपुर/सीतापुर। कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया। आज उपजिलाधिकारी प्यारेलाल मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को लेकर 16 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें 14 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित व दो पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र आए।

कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र पुलिस से संबंधित है। एक में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है, शेष बचे शिकायती प्रार्थना पत्रों में राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर रवाना करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने को आदेशित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

पापा दिल्ली, मणिपुर में व्यस्त…गृह मंत्री का बेटा बन विधायक से की चर्चा, फिर ये धमकी दे उड़ाए होश

हरिद्वार:  रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर ...