Breaking News

खुजौली गौशाला में भक्तिभाव से अर्पण किया गया चारा और शुद्ध जल

लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति और गायत्री परिवार के संयुक्त प्रयास से मोहनलाल गंज के खुजौली गांव के गौआश्रय स्थल में गौवंशों को चूनीचोकर, भूसा, हरा चारा, गुड़ और स्वच्छ पेयजल अर्पित किया गया। यहां करीब साढे़ तीन सौ गौवंश की देखभाल की जा रही है।

समिति के सेवादार लालू भाई और उपसचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे हरिनाम कीर्तन व गायत्री मंत्र का जप करने के बाद पूर्ण श्रद्धा भक्ति भाव से गौवंश को चोकर व गुड अर्पण करके उनके चरणों में सबके भले की प्रार्थना के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की भी प्रार्थना की गई।

उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में अशोक कुमार वैश्य और ममता वैश्य का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर गौ भक्त के. के. तिवारी लालू भाई मोहन लाल गंज ब्लॉक खुजौली के ग्रामप्रधान राज कुमार रावत, मेवा लाल रावत, अंशु रावत, तुलसी रावत, बृजेन्द्र रावत, धीरज रावत आदि की सेवा भी सराहनीय रही।

   दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...