Breaking News

50 crores रुपयों से भरी कैश वैन नाले में गिरी, पुलिस ने लुटने से बचाया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 crores रुपयों से भरी कैश वैन अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह नाले में जा गिरी। यही नहीं उसके साथ सुरक्षा में चल रही पुलिस वाहन स्कॉर्पियो भी नाले में जा गिरी। जिससे दुर्घटना की खबर से आस पास के ग्रामीण इलाके के लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। नाले में गिरी गाड़ियों में जब ग्रामीणों को नकदी होने की खबर लगी तो लोगों ने कैश पर हाथ साफ करने की कोशिश में लग गये।

  • लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हादसे का शिकार होने बावजूद नकदी को बचाने का प्रयास किया।

50 crores, सामने से आ रही अनियंत्रित गाड़ी को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना

रायपुर के नजदीक बलौदा बाजार के पास ही ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले नाले के पास यह दुर्घटना हुई। सूत्रों के अनुसार सामने से आ रही अनियंत्रित गाड़ी को बचाने के चक्कर में 32 पेटियों में 50 करोड़ रूपये से भरी कैशवैन और सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी दोनों आपस में टकराकर पलट गईं और नाले में जा गिरी। SBI के चेस्ट वाहन में बैंककर्मी बैठे हुए थे।जबकि नकदी की सुरक्षा के लिए आगे-आगे चल रही स्कॉर्पियों में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के करीब आधा दर्जन हथियारबंद जवान बैठे हुए थे।

  • हादसे में बैंककर्मी और पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए।

एटीएम में जमा होने थे पैसे

एसबीआई चेस्ट के चेस्ट वाहन में 32 पेटियों में यह 50 करोड़ रूपये धरमजयगढ़ के विभिन्न बैंकों और एटीएम मशीनों में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे ही पैसों से भरी वैन पलटने की खबर लगी।

  • लोग आस पास से इकट्ठा होने लगे।
  • लेकिन आनन फानन में चेस्ट की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने खुद सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।
  • धरमजयगढ़ सिटी कोतवाली से संपर्क कर पैसों को सुरक्षित जगह पहुंचाया।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...