देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा सालााना आधार पर 67 फीसदी बढ़ा है और यह 7,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
घटकर 1.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 1.77 फीसदी से घटकर 1.52 फीसदी पर रहा है। जो 43,153 करोड़ रुपये से घटकर 37,118 करोड़ रुपये पर रहा है।
बुधवार को एसबीआई के शेयर दोपहर के सौदों में 3.86 फीसदी बढ़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 541.85 रुपये पर थे। 2021 में अब तक 86.83 फीसदी की वृद्धि के साथ एसबीआई के शेयरों ने निफ्टी बैंक और निफ्टी 50 सूचकांकों को आराम से पीछे छोड़ दिया है।