Breaking News

खेल जगत के इन सभी खिलाडियों को मिला साल 2021 का पद्म पुरस्कार, पीवी सिंधू का नाम भी हैं शामिल

देश की हस्तियों का उस पल गर्व से सीना चौड़ा हो गया, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हे पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 73 दिग्गजों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए जिनमें से चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 61 पद्म श्री शामिल थे।

ओलिंपिक खेलों में दो पदक और विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ-साथ अब तक पांच पदक अपने नाम कर चुकीं पीवी सिंधू को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार यानी पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा गया।

इस लिस्ट में महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का नाम भी शामिल था। रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 से भी नवाजी गयी है। इससे पहले उन्हे मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड (पूर्व में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड), अर्जुन अवार्ड भी मि चुका है।

‘भारतीय फुटबॉल की दुर्गा’ ओइनम बेमबेम देवी भी पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर और कुल सातवीं महिला बन गईं हैं। साल 2020 और 2021 के लिए दो पद्म पुरस्कार समारोहों का आयोजन सुबह और शाम में किया गया ।

 

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...