Breaking News

Matsena : एसएसपी ने मध्यरात्रि किया घटनास्थल का मुआयना

फिरोजाबाद। बीती देर रात थाना Matsena मटसैना क्षेत्र कनेटा चौराहे पर दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने रसीदपुर कनेटा निवासी बृजेश शर्मा पुत्र शिवप्रभु शर्मा पर चाकू व बन्दूक से हमला कर दिया। बृजेश शर्मा मदनपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक हैं व आरएसएस के धर्म जागरण मंच के जिला सह विभाग प्रमुख हैं।

Matsena : पूरी रात चला दबिश का सिलसिला

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने मध्य रात्रि घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुये आसपास के लोगों व गांवों में जाकर पूछताछ की। उन्होंने एसओ मटसैना और चौकी प्रभारी सिविल लाइन को गांव में रंजिश आदि का पता करने के आदेश दिए हैं।

एसओ मटसैना ने पुलिस टीम संग गांव गांव जाकर ताबड़तोड़ दबिश दी, बताया कि फिलहाल अभी कोई नहीं पकड़ा गया। एसओ मटसैना ने बताया कि कोई तहरीर नहीं आयी है लेकिन परिजनों द्वारा बताये गये कुछ लोगों के नाम को लेकर उनके यहां व कई अन्य संभावित क्षेत्रों में भी दबिश दी गयी है।

ये भी पढ़ें – KANDHAA : राहुल पणशीकर निर्मित लघु फ़िल्म प्रदर्शित

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान

Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...