Breaking News

यातायात माह के दौरान चला अभियान

चन्दौली। यातायात माह के तेरहवें दिन प्रभारी यातायात श्याम जी यादव व टीएसआई दुर्गादत्त यादव मय हमराही धीरज मिश्र, विनय के गोधना चौराहे पर सीट बेल्ट और काली फ़िल्म लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

यातायात माह के दौरान चला अभियान

जिसमें दो वाहनों से काली फ़िल्म निकलवाया गया और 7 वाहनों का चालान काली फ़िल्म में किया गया । वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे लोगों को सीट बेल्ट के प्रति जागरूक किया गया और 36 वाहनों का सीट बेल्ट में चालान किया गया।

साथ ही साथ मॉडिफाइड साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों का डेसिबल मीटर से ध्वनि को माप कर 9वाहनों का चालान किया गया।

रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर

About reporter

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...