Breaking News

Bhavya Jain : हीरा कारोबारी का बेटा बना गया भिक्षु

गुजरात के हीरा कारोबारी का बेटा Bhavya Jain भव्य जैन महज 12 साल के आयु में जैन भिक्षु बन गया है। इससे पहले लगभग इसी आयु में इनकी बेटी ने भी जैन धर्म की दीक्षा ली थी। गौरतलब है कि इसी साल 24 मार्च को भव्य शाह की शानदार तरीके से फरारी गाड़ी में शोभा यात्रा निकाली गई थी।

आचार्य रश्मिरत्नसूरी ने दी Bhavya Jain को दीक्षा

गुजरात के हीरा व्यापारी दीपेश शाह के बेटे Bhavya Jain (भव्य) ने उमरा स्थित जैन संघ में आचार्य रश्मिरत्नसूरी से दीक्षा ली। दीक्षा के दौरान जैन मुनि और काफी लोग भी मौजूद थे।

भव्‍य ने कहा कि “ईश्‍वर के दिखाए सच्‍चे मार्ग को अपनाकर मैं खुश हूं। मैं अपने माता-पिता को छोड़ रहा हूं क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे सिखाया कि यही सच्‍चा मार्ग है। मेरे पिता और मां भी एक दिन इसी मार्ग पर आएंगे।”

वहीं, दीपेश शाह का कहना है कि, “भव्‍य के दीक्षा संस्‍कार को लेकर हमारा परिवार काफी खुश है। चार साल पहले मेरी बेटी प्रियांशी ने भी 12 साल की उम्र में दीक्षा ग्रहण की थी।”

 

ये भी पढ़ें – Akshaya Tritiya : इस बार का अक्षय तृतीया कुछ खास

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...