यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. आगरा में सड़क और पानी के जल-जमाव जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोग चुनाव के बहिष्कार की बात कह रहे हैं. जिले के देवरैठा की 28 कॉलोनियों के लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.
देवरैठा में लगभग 25,000 परिवार रहते हैं. इनका कहना है कि अगर क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे अपना वोट नहीं डालेंगे.
हां रहने वाले लोगों को सड़क और जल-जमाव की वजह से काफी परेशानी होती है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले 40 सालों से यहां की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं किया गया है. 2008 में आगरा विकास प्राधिकरण ने इस क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण शुरू किया था लेकिन 13 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण अधूरा है.
कॉलोनियों के लोगों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता की घोषणा से पहले अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.