Breaking News

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से मेरठ पहुंचे पीएम मोदी, लोगों ने मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देने आज मेरठ पहुंचे। यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने के दौरान यहां एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने पीएम का हाथ हिलाकर स्वागत किया और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इससे पहले, पीएम मोदी ने 1857 की क्रांति के इतिहास को याद करते हुए राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण किया। हालांकि शहीद स्मारक में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

बता दें कि यह इकलौता ऐसा संग्राहलय है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई से संबंधित पत्रों की प्रतियां, सैनिकों की वर्दियां व अन्य कई दुर्लभ वस्तुएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में लगी चित्र दीर्घा को काफी देर तक निहारा।

About News Room lko

Check Also

जिले के कटघर थाने में नए कानून के तहत पहला केस, पति के खिलाफ मारपीट का मामला हुआ दर्ज

नए कानून के तहत मुरादाबाद के कटघर थाने में सोमवार को पहला केस दर्ज किया ...