Breaking News

गोली लगने से हुयी दामाद की मौत, ससुर और साले पर हत्या का आरोप

फ़िरोजाबाद। जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में ससुराल में गए दामाद की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

मृतक युवक अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ गया था.इस मामले में ससुर और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है.मृतक के ससुर का कहना है उनके दामाद की हत्या उसी के साथी द्वारा की गयी है.

उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा निवासी सत्यप्रिय की ससुराल मटसेना थाना क्षेत्र के गांव आनंदीपुर में है.बुधवार को सत्यप्रिय अपनी पत्नी को बुलाने के लिए गया था. सत्यप्रिय की पत्नी कई दिनों से मायके में ही रह रही थी. ससुराल वाले उसे भेज नहीं रहे थे इसलिए दोनो के बीच विवाद हुआ और गोली सत्यप्रिय की कनपटी पर लगी.

सत्यप्रिय को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर ससुर राजेश और साले पवन के खिलाफ़ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...