फिरोजाबाद। साल 2020 में मैनपुरी जिले में एक सिपाही की हत्या में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पुलिस की गोली भी लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र के मुताविक रामगढ थाना और एसओजी को जानकारी मिली थी कि सैलई से सांती जाने वाली सड़क पर कुछ बदमाश इकट्ठे है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग कर दी.
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है जिसका नाम गुड्डू उर्फ राजेन्द्र चौहान है जो कि मैनपुरी जनपद का रहने वाला है. फ़िरोज़ाबाद के अलावा आसपास के जिलों में इस पर 32 केस दर्ज है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा