● सलमान खान की “हर दिल जो प्यार करेगा” से अलग कहानी है हमारी फ़िल्म की-निर्माता अविनाश पांडेय
सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर सुपर हिट फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा सन् 2000 में रिलीज हुई थी। अब 22 साल बाद इसी नाम से एक भोजपुरी फ़िल्म बन रही है। जी हां, अविनाश पांडेय फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “हर दिल जो प्यार करेगा” का शुभ मुहूर्त करके मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी गई है।
इस फिल्म के निर्माता अविनाश पांडेय हैं। एडीटर व डायरेक्टर नवजोत पोद्दार हैं। इस में मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, राम यादव, माही सिंह राजपूत, माही पंडित, अयाज खान, जेपी सिंह, उदय भगत आदि हैं।
फ़िल्म के लेखक मनोज गुप्ता ने इसकी उम्दा पटकथा और चुटीले संवाद लिखे हैं। जबकि डीओपी सन्नी शर्मा फ़िल्म के दृश्यों को बखूबी कैमरे में कैद कर रहे हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर संजय ने इसमे एक से बढ़कर एक गाने कोरियोग्राफ किए हैं। राज गाजीपुरी, अमन श्लोक और अनुज तिवारी ने इसका कर्णप्रिय संगीत दिया है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रिया एस हैं जबकि प्रोडक्शन मैनेजर सुनील प्रजापति हैं। फ़िल्म के निर्माता अविनाश पाण्डेय ने बताया कि इस फ़िल्म का नाम भले ही लोगों को सलमान खान की फ़िल्म की याद दिलाता है मगर इसकी कहानी अलग है।
इस स्टोरी को हम सिनेमा के मध्यम से दिखाने जा रहे हैं। फ़िल्म हर दिल जो प्यार करेगा के हीरो प्रेम सिंह ने कहा कि हम सब इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पूरी टीम काफी जोश के साथ और जोर शोर से इसकी शूटिंग मुम्बई में कर रही है। इसको जल्द ही आप सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवल