औरैया। विधानसभा चुनाव के आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बनाए गए बूथों में संवेदनशील और अति संबेदनशील बूथों का, मंगलवार को, कर्नाटक से आये पुलिस पर्यवेक्षक आर शिवकुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्हें वहाँ पर जो भी कमियाँ दिखीं, उनको शीघ्र सही कराने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कस्बा के अम्बेडकर नगर, रठगांव, और मऊ गाँवों में किया निरीक्षण
पुलिस पर्यवेक्षक ने आज सबसे पहले कस्बा के अम्बेडकर नगर, ग्राम रठगांव और ग्राम मऊ में बने संबेदनशील और अति संबेदनशील बूथ का निरीक्षण किया है। इससे पहले पर्यवेक्षक आर शिवकुमार ने कोतवाली में बैठक कर, पुलिस अधिकारियों से वार्ता के दौरान संबेदनशील और अति संबेदनशील बूथों की जानकारी ली। साथ ही वहां पर फोर्स के आवागमन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जहाँ कमियाँ दिखने पर उन्होंने उसे तुरंत ठीक किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। उनके साथ में पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाली निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा, उननिरीक्षक मुलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अनुपमा सेंगर