औरैया। बिधूना में लोगों को मतदान की कीमत को समझाने और मतदान करने की अपील लेकर, जिले के युवा भी मैदान में उतर गए हैं। जिले के युवा दीपू सुनार ने बिधूना के दुकानदारों से बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये जागरूक किया है। दीपू ने अपने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि अपने मतदान की कीमत को समझो। हमारे हर एक मत से हमारी सरकार बनेगी। हम अपने मत से सही प्रदेश को चलाने वाली सरकार का चयन कर सकेंगे।
दीपू ने कहा कि भारत के सविधान के दृष्टिकोण से अपने मत को बहुमूल्य समझें। 20 फरवरी को अपनी दुकानों के कामकाज से समय निकालकर अपने मत का सही प्रयोग करें। अपने आने वाले भविष्य की चिंताओं को लेकर सही तरीके से अपने बूथ पर जाकर अपना मतदान ज़रूर करें।
रिपोर्ट- अनुपमा सेंगर