Breaking News

शिकोहाबाद में सुनार के यहां हुयी लूट का खुलासा, आरोपियों में एक सर्राफा व्यवसायी भी शामिल  

3 फरवरी को शिकोहाबाद के खतरना मोहल्ले में रहने वाले सुनार नितिन सर्राफ के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया था। परिजनों को बंधक बनाकर बदमाश सुनार के यहां से जेवर और नगदी लूट ले गए थे।

  • Published by- @MrAnshulGaurav, Written byMayank Sharma
  • Wednesday, 02 Febraury, 2022

फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद शहर में एक सुनार के यहां लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक ख़ुद सुनारी का काम करता है, जिसने चोरी का सामान खरीदा था।

13 फरवरी को शिकोहाबाद के खतरना मोहल्ले में रहने वाले सुनार नितिन सर्राफ के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया था।परिजनों को बंधक बनाकर बदमाश सुनार के यहां से जेवर और नगदी लूट ले गए थे। सीओ शिकोहाबाद अविनेश कुमार ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात को कुल पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान औऱ नगदी भी बरामद हुयी है।

 

About reporter

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...