Breaking News

Storm-threatening का खतरा, राज्यों में अलर्ट जाने…

Storm-threatening का देश के कई राज्यों में खतरा बना हुआ है। इस दौरान कई राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए भारतीय मौसम विभाग ने 18 मई बुधवार को भयंकर आंधी तूफान आने की संभावना जताई है। जिससे लोगों को अपने बचाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

Storm-threatening, इन राज्यों में तेज आंधी तूफान की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में आने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी धूल भरी आंधी आ सकती है।

नहीं टला है तूफान का खतरा

भारतीय मौसम विभाग अधि​कारियों के अनुसार आंधी तूफान का खतरा टला नहीं है। यह खतरा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में शुक्रवार तक तूफान का संकट बना रहेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले दो दिनों में आंधी-तूफान आने की चेतावनी दी है। हाल ही में रव‍िवार को आए तूफान से जयपुर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे कई राज्‍य बड़े स्‍तर पर प्रभाव‍ित हो सकते हैं। उत्‍तर प्रदेश में ही अब तक आये आंधी और तूफानों में लगभग 40 से ज्यादा लोगों की मौत के साथ 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...