Breaking News

CM भगवंत मान और सीएम केजरीवाल के बीच आज हुई मीटिंग, BJP पर कसा शिकंजा व कहा ये…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने अपने सभी विधायकों के साथ रविवार को मीटिंग की. इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े. सीएम केजरीवाल ने मीटिंग में बीजेपी पर भी निशाना साधा.

आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों को वर्चुअल मीटिंग में संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है. अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई. 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है.

मीटिंग में भगवंत मान ने कहा पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है, तो ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे. पहले ये होता था ऑर्डर कोई और देता था सस्पेंड कोई और होता था,ये अब नहीं चलेगा.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...