Breaking News

गोरखपुर-पुरी विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 02 अप्रैल को

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-पुरी विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 02 अप्रैल को इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।


05022 गोरखपुर-पुरी विशेष गाड़ी 02 अप्रैल को गोरखपुर से 13.40 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.38 बजे, भटनी से 15.03 बजे, मऊ से 16.25 बजे, औंड़िहार से 17.18 बजे, वाराणसी से 18.40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 19.35 बजे, सासाराम से 20.38 बजे, गया से 22.10 बजे, कोडरमा से 23.29 बजे, दूसरे दिन गोमो से 01.15 बजे, पुरूलिया से 03.10 बजे, टाटानगर से 05.15 बजे, खड़गपुर से 07.45 बजे तथा भुवनेश्वर से 13.05 बजे छूटकर पुरी 16.00 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, शयनयान के 17 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...