Breaking News

इस Maharatan Company में निवेश करने का सुनेहरा मौका, आज से खोला गया ऑफर फॉर सेल

Maharatan Company ONGC में हिस्‍सेदारी खरीदने का मौका आ रहा है। सरकार कुछ फंड जुटाने के लिए इस कंपनी में अपनी 1.5 फीसद हिस्‍सेदारी बेच रही है। इस ऑफर के जरिए सरकार का लक्ष्‍य 3000 करोड़ रुपये जुटाना है.

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने   बीएसई को एक सूचना में कहा कि ओएनजीसी में 1.5% इक्विटी हिस्सेदारी बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) बुधवार से खुल गया है। इसमें 0.75% ग्रीन शू ऑप्‍शन भी शामिल है।

यह वित्त वर्ष 2022 के लिए तय संशोधित लक्ष्य से काफी कम है।  सरकार के विनिवेश कार्यक्रम से 12,423.67 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि डिविडेंड से 55,972.96 करोड़ रुपये आए हैं।

ONGC के इस OFS में 25% शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए रखे गए हैं। जबकि 10% खुदरा निवेशकों और 0.075% कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। ओएनजीसी की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक खुदरा निवेशक।

ONGC का OFS 30 मार्च, 2022 को सुबह 9:15 बजे स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर ट्रेडिंग के लिए खुला है। नॉन रिटेल इन्‍वेस्‍टर के लिए यह दोपहर 3:30 बजे बंद होगा।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...