एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी Champions Trophy के रविवार को हुए फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण कोरिया ने भारतीय टीम को 1-0 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया।
Champions Trophy में जीत का सपना रहा अधूरा
दक्षिण कोरिया ने भारतीय महिला टीम को हराने के साथ पहली एशियाई Champions Trophy चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। इस मैच में दोनों टीमों के अच्छे डिफेंस का प्रदर्शन देखने का मौका मिला।
- पहले क्वार्टर फाइनल में दोनों ही टीमों ने काफी संघर्ष किया किन्तु दोनों टीम कोई भी गोल दागने में असफल रही।
- दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करने का मौका मिला, लेकिन इस टूनार्मेंट के लिए टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव करते हुए इसे असफल कर दिया।
- दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी यंगसिल ने 24वें मिनट में फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम का खाता खोला।
- इसके बाद भारत ने अपने खेल में तेजी लाते हुए स्कोर को बराकर करने की कोशिश की, लेकिन असफल रही।
- तीसरे क्वार्टर में गोलकीपर सविता एक स्टार के रूप में उभरी और दक्षिण कोरिया की दूसरे गोल की हर कोशिश को नाकाम किया।
पूरे मैच के दौरान भारतीय खिलाडियों का अच्छा डिफेन्स देखने को मिला ,लेकिन एक भी गोल न कर पाने के कारण उसे दक्षिण कोरिया से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
FT| Despite a spirited performance, the Indian Eves sustained defeat by a narrow margin against hosts South Korea in the Final of the Asian Women's Champions Trophy 2018 in Donghae City, South Korea on 20th May 2018. #IndiaKaGame #INDvKOR #Final pic.twitter.com/tKplwVRChV
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 20, 2018