Breaking News

Uttarakhand: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बोले यशपाल आर्य-“जनता की आवाज को सड़क से सदन तक…”

उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूती से कार्य कर सके और कार्यकर्ताओं में नया जोश उत्पन हो इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के लिए अपने नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष का एलान कर दिया है.

पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान करण माहरा के हाथों में दी है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य  को दी गई है. इसके साथ साथ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  को हराने वाले भुवन कापड़ी  को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है.

उत्तराखंड में जनता की आवाज को सड़क से सदन तक उठाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि अभी नई सरकार का गठन हुआ हैं, अब देखना यही है की सरकार का रोड मैप क्या है और सरकार किस तरह से काम करती है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष और ऊप नेता प्रतिपक्ष तीनों कुमाऊ से हैं. कांग्रेस किस तरह सभी के बीच सामंजस्य बनाएगी के सवाल पर यशपाल आर्य ने कहा कि कुमाऊ और गढ़वाल को बांटना ठीक नहीं हैं .

 

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...