यह उपलब्धियाँ मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। रेल प्रशासन एवं कर्मचारी संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध व्याप्त है, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूँ।- डा. मोनिका अग्निहोत्री, मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, April 22, 2022
लखनऊ। मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के ”बहुउद्देशीय हाल’’ लखनऊ में, शुक्रवार को, 67वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, रेल सप्ताह पुरस्कार-2022 का भी वितरण किया गया। समारोह में पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने विभिन्न विभागों के 163 रेल कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैकमैन, कांटावाला, गेटमैन, गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, निरीक्षक, गाड़ी नियंत्रक, सेक्शन इंजीनियर, सफाईवाला, तकनीशियन, चिकित्सा परिचारक, लेखा सहायक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हैं, जिनकी उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा तकनीकी सूझबूझ से आर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि 67वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 19 अप्रैल को गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित महाप्रबन्धक स्तर पर रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ मण्डल के 05 अधिकारियों एवं 15 कर्मचारियों को उनके सर्वाेच्च प्रदर्शन के लिए तथा सर्वाधिक 11 ’सर्वाेत्तम कार्य कुशलता शील्ड एवं ट्राफी’ पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक द्वारा प्रदान की गई।
इन श्रेणियों में लखनऊ मण्डल को प्राप्त हुईं वर्ष 2021-22 की कार्यकुशलता शील्ड-
-
अन्तर्मण्डलीय सर्वागीण कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय फ्यूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय संरक्षा कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय विद्युत कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय लेखा कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड
-
अर्न्तमण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड
इसके अतिरिक्त सर्वाेत्तम व्यवस्थित स्टेशन (विशिष्ट श्रेणी)- बस्ती स्टेशन, सर्वाेत्तम व्यवस्थित रनिंग रुम शील्ड- गोरखपुर रनिंग रूम तथा सर्वाेत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी(’ए-1 एवं ए’ श्रेणी’)-बस्ती स्टेशन को प्रदान की गयी है।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से हमने अनेक उपलब्धियॉं हासिल की हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रयासों से हम ऐसा करने में सक्षम है, तथा हम रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे को प्रगति की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।
डॉ मोनिका ने कर्मचारियों को अपना आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि यह उपलब्धियाँ मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। रेल प्रबंधन में मान्यता प्राप्त यूनियन, एससी/एसटी एवं ओ.बी.सी. एसोसिएशनों का निरन्तर सहयोग मिल रहा है तथा रेल प्रशासन एवं कर्मचारी संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध व्याप्त है, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूँ।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं मण्डल के स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों का भी आभार व्यक्त करती हॅू कि उन्होने मण्डल में समय-समय पर आयोजित सांस्कृतिक एवं जागरूकता संबंधी सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा रीना यादव व सुनीता, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) संजय यादव, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार एवं समस्त शाखाधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियनों/एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी