Breaking News

जम्मू कश्मीर में ईद की नमाज़ के बाद मस्जिद के बाहर हुआ पथराव, नकाबपोश उपद्रवियों ने दिया वारदात को अंजाम

ईद के मौके पर जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार  दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुबह की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पथराव हुआ.

अनंतनाग जिले में मस्जिद के बाहर ईद की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पथराव किया. बताया जा रहा है कि नकाबपोश उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं. फिलहाल, पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द  के साथ लोगों से त्योहार मनाने की अपील की है. इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

About News Room lko

Check Also

युवाओं को मंदिर लाने के लिए इसरो प्रमुख ने बताया नायाब तरीका, बोले- इससे समाज बदल जाएगा

तिरुवनंतपुरम। इसरो (ISRO) के चेयरमैन एस सोमनाथ ने देश के युवाओं को मंदिरों से जोड़ने ...