मंत्री स्वतंत्र देव ने अस्पताल प्रबन्धन को और बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देशमंत्री स्वतंत्रदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाबी का वितरण किया तथा समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, May 04, 2022
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्ड श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जनपद मुरादाबाद भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत कलेक्टेट परिसर मुशायरा ग्रांउड में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चाबी देकर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान कार्डो के 11 लाभार्थियों, प्रधनमंत्री आवास विकास योजना ग्रामीण के 7 लाभार्थियों को चाबी, एनआरएलएम के अन्र्तगत 10 विद्युत शक्तियों को थर्मल प्रिन्टर, 11 ई-श्रम कार्डो, कस्टम हेयरिंग सेन्टर के अन्र्तगत 02 उपकरण, ओ0डी0ओ0पी0 के अन्र्तगत 03 ऋण वितरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्र्तगत 11 महिलाआंें को गोद भराई पोषाहार पोटली तथा पीएम स्वनिधि व केसीसी आदि योजनाओं के अन्र्तगत 11 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गये।
इस अवसर पर संदीप सिंह मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग, संजीव कुमार राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उ0प्र0 तथा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, सीएमएस, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।