देश के यूपी, महाराष्ट्र और नागालैंड के चार संसदीय क्षेत्रों में हुए लोकसभा by-elections में जीते हुए सांसदों का कार्यकाल पांच का नहीं बल्कि सालभर का होगा। जीते हुए सांसदों की सदस्यता की अवधि 16वीं लोकसभा के कार्यकाल 3 जून को खत्म होने के साथ ही खत्म होगी। इसके साथ वह समस्त सांसद पेंशन के भी हकदार होंगे। देश में हुए लोकसभा उपचुनावों के संसदीय क्षेत्रों में कैराना (यूपी), पालघर (महाराष्ट्र), भंडारा गोंदिया (महाराष्ट्र) और नागालैंड शामिल है।
विधानसभा की 10 सीटों पर हुए by-elections
चार लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं। जिसमें पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।
यह खबर भी देखें—