Breaking News

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगी प्लेऑफ के लिए बड़ी जंग

आईपीएल 2022 का 62वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के खेला जाएगा। दो नए कप्तान एमएस धोनी  और हार्दिक पंड्या के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी.

सीएसके ने इस सत्र में जडेजा के बाद धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि मुंबई इंडियंस पंड्या को रिटेन नहीं कर सकी क्योंकि वह फिटनेस से जूझ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा.

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी गुजरात की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पहले स्थान पर रहना चाहेगी ताकि सेमीफाइन में उसे दो मौके मिल सकें जबकि चेन्नई पहले से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है।  बारिश के खराब खेल खेलने की संभावना नहीं है। शाम को हवा की गति 37 किमी/घंटा तक जा सकती है।

पंड्या ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नई टीम को शानदार शुरुआत कराई जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली लेकिन टीम ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स पर 37 रन की जीत से वापसी की.

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...