उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में लखनऊ स्टेशन पर औचक निरीक्षण के दौरान 03 वेंडरो पर ओवरचार्जिंग हेतु एक-एक लाख रुपये एवं वाराणसी स्टेशन पर ओवरचार्जिंग हेतु एक वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, May 24, 2022
लखनऊ। यात्रियों को उच्च गुणवत्ता परक खाने पीने का सामान एवं पेयजल की उपलब्धता की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा- निर्देश पर लखनऊ मण्डल में अनाधिकृत वेंडरो के विरुद्ध 17 मई से 10 दिवसीय अभियान का संचालन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत, 23 मई तक मंडल पर कुल 06 अनाधिकृत वेंडरो को पकड़कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 03 व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया तथा तीन व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलना, नो बिल नो पेमेंट तथा वेंडरो के मेडिकल कार्ड एवं प्रपत्रों की चेकिंग जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को संचालित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में लखनऊ स्टेशन पर औचक निरीक्षण के दौरान 03 वेंडरो पर ओवरचार्जिंग हेतु एक-एक लाख रुपये एवं वाराणसी स्टेशन पर ओवरचार्जिंग हेतु एक वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा लखनऊ एवं वाराणसी में लगभग दो दर्ज़न से अधिक यात्री गाड़ियों की चेकिंग करते हुए अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के टिकट चेकिंग अभियानों को नियमित रूप से संचालित करते हुए 17 मई से 23 मई तक इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत 27,489 अनाधिकृत/अनियमित यात्रियों से रु० 1,99,23,638/- ( रु० एक करोड़ निन्यानवे लाख तेईस हज़ार छः सौ अड़तीस ) का जुर्माना वसूला गया।
मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल अपने अधिकृत एवं नियमित यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा एवं उच्च गुणवत्ता परक खान-पान की सामग्री एवं पेयजल को प्रथम प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता से प्रयासरत रहते हुए विभिन्न कार्यकलापों एवं गतिविधियों को संचालित करता रहता है।
उन्होंने यह भी बताया कि अनाधिकृत वेंडरो के विरुद्ध एवं अनियमित कार्य प्रणाली बरतने वाले वेंडरो पर अंकुश लगाते हुए तथा इस विषय में “जीरो टॉलरेन्स” की नीति को अपनाते हुए इस अभियान को संचालित किया जा रहा है ताकि इसपर पूर्ण रोकथाम लगाते हुए यात्रियों को उच्चतम खान पान सामग्री उपलब्ध कराई जा सकें।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी