Breaking News

हैदराबाद दौरे पर पीएम मोदी ने साधा परिवारवाद पर निशाना कहा-“परिवार को खत्म करना तेलंगाना…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित रैली में परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में परिवारवाद को खत्म करना हमारा संकल्प है।

राज्य की सत्तारूढ़ के. चंद्रशेखर राव नीत सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार को खत्म करना तेलंगाना की जनता की भी जिम्मेदारी है। राज्य में अब बदलाव तय है।

परिवारवाद से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. परिवारवाद से देश मतलब नहीं होता है. परिवारवाद ने तेलंगाना को तबाह कर दिया है.उन्होंने कहा कि हम गरीबों के लिए जीने वाले लोग हैं.

वह यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंनें कहा कि  ‘परिवारवाद’ एक राजनीतिक समस्या नहीं है, बल्कि हमारे देश के लोकतंत्र और युवाओं की सबसे बड़ी दुश्मन है.

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...