- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, May 29, 2022
वाराणसी : बीटीटीए महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा 2.0 सरकार की पहली बजट पेश हुईं है जो की इसमें टूरिस्टों और टूरिज्म के लिये कोई नया बजट नहीं आया है बीते दो वर्ष पूरे हुए बंदी के कारण टूरिज्म बन्द रहा लोगो का कहींभी आना जाना काफी मात्रा में बंद रहा जिसके कारण हम व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा |
महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा की हम और हमारी कमेटी योगी और मोदी सरकार की बहुत सम्मान करते है इनके द्वारा लिया गया हर फैसला महत्वपूर्ण और न्यायिक है जिससे राज्य के लोगो के लिये बेहतर भविष्य होगा अभी हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा एक आदेश आया था जिसमें बताया गया की प्रदेश के अंदर कहीं पर भी अवैध स्टैण्ड नहीं रहेगा हाईवे सड़क पर कोई की वाहन नहीं खड़े होंगे सड़क पर वाहन खड़े होने पर चालान किया जाएगा हम इनके आदेश का सम्मान करते है लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का उलंघन कर अवैध वसूली उत्तर प्रदेश पुलिस करते दिख रही है बताया की इधर बीच हमारी बस लखनऊ गया था जिसमें टूरिस्ट बैठे थे और उन्हें लखनऊ स्टेशन छोड़ने जा रही थी स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा बस को रोका गया और चालान करने और बस को बंद करने की बात करने लगे
जिसके बाद ड्राइवर मजबूर होकर रुपया देकर अपने आप को और बस को यात्रियों संग जाने में सफल हो पाया और यह लखनऊ राजधानी में ही नहीं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में थी हो रही है नेपाल जाते समय कुल्ही बॉर्डर पर भी बसों को रोककर ड्राइवरों से अवैध वसूली किया जा रहा है इस पर योगी सरकार को ध्यान देना चाहिए की सरकार की छवि धूमिल ना हो सके। योगी सरकार के आदेश तो अवैध स्टैंड पर कार्यवाही करने को लेकर जारी हुआ था लेकिन यहां तो देखा जा रहा है उसका दुरुपयोग हो रहा है प्रशासन द्वारा ||
रिपोर्ट – जमील अख्तर