मौसम विभाग Weather Department ने मुंबई समेत उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। फिल्म नगरी में गुरुवार को जबरदस्त बारिश हुई थी, जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है।
बारिश को लेकर Weather Department का अलर्ट जारी
मौसम विभाग Weather Department ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन शुक्रवार और शनिवार को लोग घर में ही रहें और बाहर जाने से बचें। उसके मुताबिक 8 व 9 जून को महाराष्ट्र खासकर मुंबई और ठाणे में काफी तेज बारिश होगी। इसी के साथ मछुआरों को भी 8 से 12 जून तक समुद्र में जाने से रोका गया है।
मानसून का आगामी दो दिनों में दस्तक
मौसम विभाग के पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी केएस होसलिकर ने कहा कि मानसून दो से तीन दिन में मुंबई पहुंच जाएगा।
बता दें, फिल्म नगरी में गुरुवार को जबरदस्त बारिश हुई थी। सांताक्रूज में 39 मिमी जबकि कोलाबा में 27.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। होसलिकर ने कहा कि मानसून अब तक मुंबई नहीं पहुंचा है। जो बारिश हो रही है वह मानसून से पहले की बारिश है।
यूपी व उत्तराखंड के लिए भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत कई जिलों में शुक्रवार (8 जून) को तूफान व तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं उत्तराखंड में भी अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।