रविवार को बांग्लादेश Bangladesh की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबले में 6 बार के चैम्पियन भारत को हराकर टी-20 एशिया कप का खिताब पर कब्ज़ा किया।
Bangladesh : रूमाना अहमद को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
बांग्लादेश Bangladesh ने भारत को महिला एशिया कप में हराकर खिताब पर कब्जा किया है। रूमाना अहमद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
- 2004 से 2008 तक इस टूर्नामेंट के मुकाबले में 50 ओवर फॉरमेट के हुआ करते थे लेकिन 2012 से इसे 20 ओवर का कर दिया गया।
- भारत की ओर से दिए गए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्तान (16) और अयशा रहमान (17) ने बांग्लादेश को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 35 रने जोड़े।
- लेग स्पिनर पूनम यादव ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट करके मैच में भारत की वापसी कराई।
- यादव ने फरजाना हक को 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन विपक्षी टीम के कुल स्कोर 55/3 कर दिया।
- निगार सुल्ताना (27) और रुमाना अहमद (23) ने चौथे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
- सुल्ताना को यादव ने अपना चौथे शिकार बनाया, उन्होंने मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए।
- भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद गेंदबाजी का जिम्मा उठाया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच को अंतिम गेंद तक ले गई।
- बल्लेबाज जहांआरा आलम ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेलकर मैच को जीता दिया।
- इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवारों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 112 रन बनाए।
Bangladesh defeat India for the second time in the women's T20 Asia Cup, this time in the final! 🏆
REPORT ➡️ https://t.co/4XY6hWbr3a pic.twitter.com/d8JybZLUlO
— ICC (@ICC) June 10, 2018