Breaking News

रणजी ट्रॉफी: 1999 के बाद दूसरी बार फाइनल में दिखेगा मध्य प्रदेश का जलवा, बंगाल को 174 रनों से हराया

णजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने बंगाल की टीम को 174 रनों से हराया. मुंबई और यूपी का मुकाबला अभी जारी है लेकिन लीड के आधार पर मुंबई का जीतना तय माना जा रहा है.

उसका सामना फाइनल में अब मध्य प्रदेश से होगा। फाइनल मुकाबला 23 जून से 27 जून तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।मध्य प्रदेश ने पहली पारी में मंत्री के शतक और अक्षत रघुवंशी के शानदार 63 रनों की बदौलत 341 रनों का स्कोर किया. इसके जवाब में बंगाल की मनोज तिवारी (102) और शाहबाज अहमद (116) के साहसिक शतकों के बाजवूद 272 रन पर ही सिमट गई.

आखिरी दिन की शुरुआत में इस मुकाबले में हर नतीजे की संभावना थी। बंगाल को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन के अंत तक उन्होंने 4 विकेट पर 96 रन बना लिए थे।

पांचवें दिन की शुरुआत के पहले ओवर में ही बंगाल को मजूमदार (8) के रूप में झटका लगा। बंगाल को हराने में एमपी के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में 61 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...