Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हुए विविध आयोजन

लखनऊ। मानव जीवन में योग की महत्ता,आवश्यकता एवं इसके अनगिनत लाभों से परिचित कराते हुए आठवें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों सहित पूरे मंडल पर अत्यंत उत्साहपूर्वक अनेक प्रकार के कार्यकलापों एवं गतिविधियों को आयोजित करते हुए मनाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हुए विविध आयोजन

विदित है कि रेलवे की अविराम,प्रतिबद्ध एवं दायित्वपूर्ण कार्यप्रणाली अनगिनत गाड़ियों का निर्बाध एवं समयबद्ध संचालन सहित, इसके विशालतम नेटवर्क को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बेहद मुस्तैद एवं जागरूक रहकर अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करते हैं। मंडल के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी अनेक अवसरों पर विपरीत परिस्थितियों के उपरान्त भी अपनी निरंतर तथा निष्ठापूर्ण सेवाओं के द्वारा अपना कार्य सम्पादित करते हैं, ताकि रेल यात्री सुविधाजनक और सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें।

साथ ही, पार्सल/मालगाड़ियों को सुरक्षित ,संरक्षित रखते हुए यथासमय उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा सकेI निरंतर चलायमान कार्यप्रणाली के चलते उत्पन्न तनावों के कारण रेल कर्मचारियों को अनियमित जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है । अतः योग दिवस रेल कर्मचारियों हेतु विशेष महत्व रखता हैI

इस दिवस विशेष का मुख्य आयोजन लखनऊ के चारबाग़ स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत एक योगाभ्यास शिविर को संचालित किया गया , जिसमे मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा एवं अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ नीतू सपरा ने स्वयं सम्मिलित होकर मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्राणायाम, ध्यान, योगासन एवं अन्य यौगिक क्रियाएँ करके उत्साहपूर्वक इस आयोजन को संपन्न किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपर मंडल रेल प्रबंधक(I) जयंत कुमार चौधरी द्वारा सभी को योग के लाभों से अवगत कराया गया I तदोपरांत उपस्थित योगाचार्यों सोमिल शर्मा, कृष्ण बिहारी बाजपेयी एवं समीक्षा द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया एवं योग संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत कराया गया Iइस योग सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इसके उपरान्त कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा द्वारा उपस्थित योग गुरुओं एवं अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी.एंड डब्ल्यू.) अतुल सिंह द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम को प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आज के कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण के साथ समानांतर रखते हुए आयोजित किया गया|

इसी क्रम में वाराणसी कैंट स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक लाल चौधरी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही इस दिवस का अनुसरण करते हुए मंडल के समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों पर योग दिवस को अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

कर्मचारी हित के प्रबल समर्थक मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने इस योग दिवस के अवसर पर अवगत कराया कि रेलवे की अतिव्यस्ततम एवं जटिल कार्यपद्धति के कारण रेल कर्मियों के जीवन में योग की महत्ता, आवश्यकता एवं अनिवार्यता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने योग तथा प्राणायाम की अनेक विशेषताओं का उल्लेख किया एवं समस्त कर्मचारियों का आवाहन करते हुए सभी से योग को अपनी जीवनशैली में अनिवार्य रूप से अपनाने पर बल दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि जीवन की प्रत्येक परिस्थिति पर विजय पाने का योग ही एकमात्र विकल्प है एवं योग तथा यौगिक क्रियाओं के द्वारा हमसभी आतंरिक एवं बाह्य रूप से सुदृढ़ एवं निरोग रहते हुए प्रत्येक परिस्थिति से सहजतापूर्वक सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...