Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल ने बरामद समानों को यात्रियों को सौंपा

लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 20 जून, को रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ सिटी द्वारा गाड़ी सं. 15007 से एक अदद लैपटाप बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।

20 जून, को रेलवे सुरक्षा बल, रामनगर द्वारा गाड़ी सं. 15055 में यात्री छूटा हुआ एक बैग बरामद किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, लालकुआं द्वारा 20 जून, को गाड़ी सं. 12208 से एक लावारिस बैग बरामद कर यात्री को सुपुर्द किया गया। 20 जून, को रेलवे सुरक्षा बल, काठगोदाम द्वारा काठगोदाम यार्ड से यात्री का छूटा हुआ एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

यहां स्नान करने से संतान की होती है प्राप्ति, कुंड पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण

वाराणसी। घाटों का शहर कहे जाने वाले बनारस में यूं तो बहुत कुछ है, देखने ...